Hindi English
Login

बंगाल में मचा बवाल, हिरासत में आए कई बड़े नेता

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला, जिसमें जमकर बवाल हुआ. दरअसल बीजेपी के मार्च के दौरान टीएमसी समर्थक भी उनके सामने आ गए थे.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 13 September 2022

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला, जिसमें जमकर बवाल हुआ. दरअसल बीजेपी के मार्च के दौरान टीएमसी समर्थक भी उनके सामने आ गए थे. इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. कई इलाकों में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.

कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के मार्च के दौरान काफी बवाल हुआ था. कई जगहों पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद लोकेट चटर्जी और राहुल सिन्हा सहित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जो मार्च निकाल रहे थे. उसे कोलकाता के लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है.

कई जगह बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली. कुछ जगहों से आगजनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. बड़ा बाजार थाने के पास पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा दी गई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.