Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

तेजस्वी यादव ने की शानदार तरीके से शादी, लाल जोड़े में ऐसे नजर आई खूबसूरत दुल्हन

तेजस्वी यादव एयरहोस्टेस रही एलेक्सिस से शादी कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और काफी पुराने दोस्त भी रह चुके हैं. जानिए क्यों इस शादी से निराश थे पिता लालू प्रसाद यादव.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 09 December 2021

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शादी कर रहे हैं. जी हां तेजस्वी यादव एयरहोस्टेस रही एलेक्सिस से शादी कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और काफी पुराने दोस्त भी रह चुके हैं. एलेक्सिस उर्फ राशेल गोडिन्हो अब राजेश्वरी यादव के नाम से लोगों के बीच जानी जाएंगी. इस मामले को लेकर सूत्रों ने ये बताया कि सगाई के बाद तेजस्वी दो महीनों का ब्रेक चाहते थे, लेकिन उन्होंने सगाई के अगले ही दिन शादी कर ली. 

सगाई और शादी का कार्यक्रम दिल्ली में मौजूद सैनिक फार्म में हुआ जोकि उनकी बहन मीसा भारती का है. सैनिक फार्म के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा तैनात की गई. इस दौरान हर आने-जाने वाली गाड़ियों को सख्ती के साथ चेक किया जा रहा है. हर गेट पर गाड़ी की डिटेल्स नोट की जा रही है.साथ ही कई सारे बाउंसर्स भी तैनात किए गए हैं. हर एक गाड़ी पर और आने-जाने के दौरान ध्यान दिया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि अंदर मैन एंट्री के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी से लोगों को गुजरना पड़ रहा है. यहां तक की बाउंसर्स को ये सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी मीडियाकर्मी वेन्यू के आसपास भी नजर न आए.

ऐसे की गई हैं शादी की तैयारियां

तेजस्वी यादव की सगाई के वेन्यू को गुलाबी और नीले रंग की कलर थीमा के साथ सजाया गया है. वहीं गेट की एंट्री पर सफेद और गुलाबी रंग के फूलों से सजावट की गई है. एक शानदार स्टेज भी बनाया गया है, जिसे फ्लावर बेस्ड डेकोरेशन का टचअप दिया गया है. वहीं, मेहमानों के लिए शादी भोजना का इंतजाम हो रखा है. खाने में कई सारे डेजर्ट्स भी रखे गए हैं. 

जानिए कौन है एलेक्सिस जिससे हुई तेजस्वी की शादी

तेजस्वी से शादी करने वाली एलेक्सिस पहले एयरहोस्टेस रह चुकी हैं. वो दिल्ली के वसंत विहार की रहने वाली हैं. उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल के प्रिंसिपल रह चुके हैं. सूत्रों की माने तो एलेक्सिस और तेजस्वीर के बीच लगातार मिलना-जुलना लगातार बना रहा और उनकी दोस्ती को पूरे 6 साल पूरे हो चुके हैं. सूत्रों की माने तो लालू तेजस्वीर के इस फैसले से कतई खुश नहीं हुए थे बल्कि वे बेटे  से काफी नाराज हो गए थे. एलेक्सिस के ईसाई परिवार से ताल्लुक रखने के चलते इस रिश्ते से ऐतराज था. वहीं, परिवार के बाकी सदस्य भी उनके पक्ष में नहीं आए थे लेकिन आखिरकार लंबी बातचीत के बाद लालू और परिवार को तेजस्वी की जिद्द के आगे झुकना पड़ा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll