Story Content
कल पर्यटन नगरी ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दो लड़कियां राफ्टिंग करने के दौरान अचानक अपने राफ्ट से गिर गई और नदी के तेज रफ्तार में बहती चली जा रही थी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2022: आज होने वाला है डबल हेडर, जन्मदिन के अवसर पर जीत का स्वाद चखना चाहेंगे रोहित शर्मा
नदी का बहाव इतना तेज था कि दोनों लड़कियां चाह कर भी किनारे नहीं जा पा रहीं थीं. लेकिन इंडियन आर्मी ने अपनी तीव्रता और तत्परता दिखाई और दोनों लड़कियों को हलके प्रयास से बचा लिया.
ये भी पढ़ें:- बिजली संकट: 165 ताप विद्युत संयंत्रों में से 56 में बचा 10 फीसदी कोयला, गर्मी से बढ़ सकता है संकट
इस घटना के बाद भारतीय सेना के अधिकारी ने जानकारी दी कि "आर्मी की राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने आज ऋषिकेश के फूल चट्टी में दो लड़कियों को नदी में डूबने से बचाया. ये लड़कियां एक नाव से पानी की तेज धार में गिर गई थीं और अगर समय पर नहीं बचाई जातीं तो डूब जातीं." इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
Two civilian girls were rescued by one Indian Army Rafting team member today at Phool Chatti in Rishikesh. These girls fell out of a civilian raft and would have drowned if not rescued in time: Indian Army officials pic.twitter.com/tV4Qm8diQi
— ANI (@ANI) April 29, 2022
Comments
Add a Comment:
No comments available.