Hindi English
Login

Rewa Cruel Teacher: टीचर ने मारा जोरदार थप्पड़, छात्र आईसीयू में हुआ भर्ती

यह पूरा मामला जनार्दन कॉलोनी का है जहां बच्चे के साथ टीचर ने गलत व्यवहार किया। 12 साल की छात्रा 28 अगस्त को स्कूल गई थी, तभी म्यूजिक टीचर क्लास रूम में आ गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 13 September 2023

यह पूरा मामला जनार्दन कॉलोनी का है जहां बच्चे के साथ टीचर ने गलत व्यवहार किया। 12 साल की छात्रा 28 अगस्त को स्कूल गई थी, तभी म्यूजिक टीचर क्लास रूम में आ गया. टीचर के क्लास रूम में एंट्री करते हैं छात्र उनके सम्मान में नहीं उठा बस इतनी सी बात पर शिक्षक ऋषभ पांडे चिढ़ गए और बच्चे पर नाराज हो गए। बच्चे की इतनी सी नादानी पर शिक्षक ने उसकी माथे पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

स्वस्थ होने का इंतजार

आपको बता दें कि टीचर ने अपने हाथ में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी जिससे बच्चे को चोट आ गई. इस तरह से बच्चों के दिमाग पर गहरी चोट लगी है. छात्र रोता हुआ घर पहुंचा और अपनी मां को घटना के बारे में बताया. परिवार वालों का कहना है कि बच्चे को दर्द की दवा दी गई है और अभी इसके स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है. टीचर के मरने के बाद बच्चे को 3 दिन बाद तगड़ा बुखार चढ़ गया और उसकी हालत खराब होने लग गई. इसके बाद उसे तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया.

सिर पर गंभीर चोट

छात्र का एमआरआई और सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें सिर पर गंभीर चोट का पता चला. छात्र की हालत गंभीर होती जा रही थी. इसलिए न्यूरो सर्जन ने मुझे जबलपुर रेफर कर दिया. कुछ दिनों तक उसका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चला लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ तो छात्र को वहां से नागपुर रेफर कर दिया गया. नागपुर में डॉक्टरों ने 11 सितंबर को एक छात्र के सिर का जटिल ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली. छात्र अभी भी गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.