Hindi English
Login

भीषण गर्मी के बाद मिली राहत, मौसम ने बदला मिजाज

दिल्ली, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भाग में अगले पांच दिनों तक लू से राहत मिलेगी. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 01 June 2022

मानसून के आने की यह खबर पूरे देश के लिए अहम है. मानसून की शुरुआत की घोषणा की गई थी. बदलते मौसम के चलते राजधानी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भाग में अगले पांच दिनों तक लू से राहत मिलेगी.

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश

दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इससे पहले अधिकतम तापमान में फिर से इजाफा हुआ था. दिल्ली के बस स्टेशन सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली के अन्य स्टेशनों पर मयूर विहार में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल दिल्ली में बादलों की निगाह बनी रहेगी.

उत्तराखंड में आज भारी बारिश

उत्तराखंड में आज भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, खासकर पहाड़ी इलाकों में बिजली गिरने के साथ बारिश होगी.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.