Story Content
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम अटारी बॉर्डर पर आयोजित बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बीएसएफ जवान जोश में दिखे। हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ बीएसएफ के वीर जवानों का हौसला बढ़ाया. गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब के अटारी बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बॉर्डर पर देशभक्ति से भरा माहौल देखने को मिला. अटारी बॉर्डर पर जवानों की बहादुरी देख लोगों का उत्साह भी बढ़ गया.
होने वाली रिट्रीट सेरेमनी खास
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर मुख्यालय खासा के डीआइजी संजय गौड़ शुक्रवार सुबह संयुक्त चेक पोस्ट अटारी पर तिरंगा फहराएंगे। इस मौके पर हम जवानों को बधाई देंगे और मिठाइयां बांटेंगे. अटारी बॉर्डर पर 26 जनवरी को एक खास दिन के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन होने वाली रिट्रीट सेरेमनी खास होने वाली है, क्योंकि स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी सीमा पर विशेष अतिथि होंगे। बल के पूर्व डीजी की तरह वह जहां रिट्रीट सेरेमनी देखेंगे वहीं मीडिया को भी संबोधित करेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.