Hindi English
Login

RBI का बड़ा ऐलान-22 जुलाई MasterCard नही जोड़ पाएँगे अपने नेटवर्क में नए ग्राहक

मास्टरकार्ड पर RBI ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्यवाई के तहत कंपनी अब 22 जुलाई से अपने नेटवर्क पर नए ग्राहकों को शामिल नहीं कर पाएगा

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 14 July 2021

मास्टरकार्ड पर RBI ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्यवाई के तहत कंपनी अब 22 जुलाई से अपने नेटवर्क पर नए ग्राहकों को शामिल नहीं कर पाएगा, जिसमें घरेलू डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड ग्राहक शामिल हैं.

RBI के मुताबिक मास्टरकार्ड ने कुछ चीजों का उल्लंघन किया है. Mastercard ने भारत में पेमेंट सिस्टम डेटा के स्टोरेज पर उसके मानदंडों का उल्लंघन किया है, और इसी वजह से पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर के खिलाफ अन कार्रवाई की गई है. 

HDFC बैंक पर भी लगी थी रोक: 

मास्टरकार्ड पर ये कार्यवाई करने से पहले RBI ने दिसंबर में HDFC बैंक पर भी कार्यवाई की थी. इसके चलते सभी डिजिटल लॉन्चिंगपर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी और इसमें नए क्रेडिट कार्ड भी शामिल थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.