Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Rani Mukherjee on Miscarriage: मिसकैरेज का दर्द झेल रही रानी मुखर्जी, परिवार में छाई निराशा

Rani Mukherjee on Miscarriage: रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है जिसमें उन्होंने दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह कोविड के दौरान दूसरी बार मां बनने वाली थीं, लेकिन गर्भपात हो गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 11 August 2023

Rani Mukherjee on Miscarriage: रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है जिसमें उन्होंने दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह कोविड के दौरान दूसरी बार मां बनने वाली थीं, लेकिन गर्भपात हो गया. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 के दौरान बताया गया कि बेटी आदिरा के जन्म के बाद 2020 में वह दोबारा मां बनीं, लेकिन 5 महीने में ही उनका गर्भपात हो गया. संयोगवश, उसके तुरंत बाद मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे की पेशकश की गई. हालांकि, फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कभी भी गर्भपात के बारे में नहीं बताया, वरना लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट समझते.

रानी मुखर्जी का गर्भपात

रानी मुखर्जी से पहले और भी कई अभिनेत्रियां गर्भपात का दर्द झेल चुकी हैं. जिसमें एक नाम शिल्पा शेट्टी का भी है. साल 2010 में शिल्पा का गर्भपात हो गया था. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने एक इवेंट में किया था. आर्यन के जन्म से पहले शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का गर्भपात हो गया था. इस बात का खुलासा किंग खान ने किया.

काजोल का गर्भपात

अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी गर्भपात के दर्द से गुजर चुकी हैं. एक्ट्रेस इस दर्द को एक बार नहीं बल्कि दो बार झेल चुकी हैं, पहली बार साल 2001 में 'कभी खुशी कभी गम' के बाद उनका मिसकैरेज हुआ था. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने इस बात का खुलासा किया.

आमिर खान की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं. आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद किरण का गर्भपात हो गया था. इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने किया है. बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने भी ट्विटर के जरिए खुलासा किया था कि उनकी पत्नी का गर्भपात हो गया है. अपने ट्वीट में फरदीन ने अपनी पत्नी नताशा को योद्धा बताया था.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll