Story Content
राजधानी जयपुर में दिन दहाड़े एक बैंक में डकैती की घटना सामने आई है जहां बदमाश 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. मंगलवार की सुबह बैंक खुलते ही स्कूटी से आए हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह डकैती चौमू हाउस के विधायक पुरी थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सेंट्रल बैंक जयपुर) में हुई है, जहां बदमाशों ने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों पर हमला कर दिया.
Also Read: गोद में दो बच्चों को लेकर मां ने किया आत्मदाह, मां-बेटी की मौत, बीटा अस्पताल में भर्ती
उसने बंदूक भी ले ली.बताया जा रहा है कि बैंक पुलिस कमिश्नरेट से महज एक किलोमीटर दूर है. वहीं लूट की सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ बैंक पहुंचे और अधिकारियों व कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में कई जगहों पर नाकेबंदी की है.
बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बनाया बंधक
बदमाश मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में घुसे और कर्मचारियों व ग्राहकों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने बैंक की तिजोरी से 15 लाख रुपये लूट लिए और बताया जा रहा है कि वहां मौजूद कुछ ग्राहकों के मोबाइल और पैसे भी ले गए.
पुलिस ने बताया कि बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर बैंक में घुसे थे। पुलिस ने बताया कि बदमाश जैसे ही बैंक पहुंचे तिजोरी की चाबी की मांग करते हुए लूटपाट कर ली.
Comments
Add a Comment:
No comments available.