Story Content
हाल ही में थाईलैंड के पटाया में इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. चैंपियनशिप में राजस्थान का नाम भी गर्व से ऊंचा हो गया है. यह नाम राजस्थान की बेटी प्रिया सिंह ने दिया है. दरअसल, प्रिया ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. ये वही प्रिया सिंह हैं, जो 2018 से 2020 तक तीन बार मिस राजस्थान का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.
आर्थिक स्थिति खराब
बता दें, मूल रूप से बीकानेर जिले की रहने वाली प्रिया की शादी आठ साल की उम्र में हो गई थी. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण प्रिया सिंह को नौकरी मिल गई. प्रिया जिम में नौकरी के लिए आवेदन करती है, जहां उसे अपने व्यक्तित्व के कारण नौकरी मिल जाती है. इसके बाद दूसरों को देखकर प्रिया ने जिम में ट्रेनिंग ली और राजस्थान की पहली सफल महिला बॉडी बिल्डर बनीं.
राजस्थान की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर ने गोल्ड जीतकर देश का गौरव बढ़ाया.@Priya_SinghB ने थाईलैंड में आयोजित 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड व प्रो. कार्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है। लेकिन सरकार की ओर से इस प्रतिभा को कोई सम्मान नहीं मिला। शर्मनाक pic.twitter.com/NQzZt62wO2
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) December 25, 2022
स्वर्ण पदक विजेता
दो बच्चों की मां, अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रिया का कहना है कि एक महिला को अपना शरीर बनाने के लिए पुरुषों की तुलना में अधिक आहार और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया, जिसके कारण वह आज एक सफल जिम ट्रेनर हैं.
घूंघट से बिकनी तक का सफर
जिम करते वक्त प्रिया को पता चला कि यहां बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप भी है. लेकिन राजस्थान की कोई भी महिला इसमें प्रवेश नहीं कर सकती थी. उसी दिन से प्रिया ने चैंपियनशिप में जाने का फैसला किया और डाइट और अन्य बातों का ध्यान रखते हुए दिन-रात मेहनत करती रहीं. प्रिया सिंह का सोशल मीडिया पर एक अकाउंट है, जिसमें लिखा है कि घूंघट से बिकनी तक का सफर. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही प्रिया सिंह के करीब 33 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.