Hindi English
Login

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के 26 ठिकानों पर छापेमारी, 7 विधायक हिरासत में

तमिलनाडु के कोयंबटूर में राज्य के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि ठिकानों पर सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) ने छापेमारी की जारी रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 September 2022

तमिलनाडु के कोयंबटूर में राज्य के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के ठिकानों पर सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) ने छापेमारी की है. डीवीएसी कोयंबरटूर, चेन्नई सहित 26 ठिकानों पर पूर्व राज्य मंत्री से जुड़े आरोपों के संबन्ध में तलाशी ले रहा है. पूर्वमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपनी करीबी सहयोगी कंपनियों को अनुचित तरीके से निविदाएं देने में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया था.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पूर्व मंत्री पर इस एक्शन के खिलाफ उनके घर के बाहर AIADMK के कार्यकर्ता और विधायक मौजूद हैं. और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्व मंत्री के एसपी वेलुमणि के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर एआईएडीएमके (AIADMK) के सात विधायकों समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब AIADMK के नेताओं पर छापेमारी की जा रही है इससे पहले भी जुलाई में मंत्री के करीबी सहयोगी चन्द्र शेखर के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.