Hindi English
Login

Rahul Gandhi Wayanad Visit: वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर निकले राहुल गांधी, सांसदी बहाल होने के बाद पहला दौरा

Lok Sabha Membership: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 12 August 2023

Rahul Gandhi Kerala Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. 12 और 13 अगस्त को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद से वायनाड का उनका पहला दौरा है. राहुल गांधी यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता के वायनाड दौरे की जानकारी पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है. 

कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी इस समय कोयंबटूर पहुंच चुके हैं. यहां से वह वायनाड के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस के महासचिव ने बताया कि राहुल गांधी की लोकसभा  की सदस्यता बहाल होने बाद से वायनाड के लोग काफी खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है. उनकी आवाज लौट आई है. राहुल गांधी सिर्फ वायनाड के सांसद नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य जैसे हैं. 

मोदी सरनेम से जुडे़ मामले में गई थी सदस्यता

बता दें कि मोदी सरनेम से जुडे़ मामले में इसी साल 23 मार्च को राहुल गांधी को गुजरात की निचली अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई थी. इसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद (7 अगस्त) को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई थी. जिसके बाद आज यानी की शनिवार को राहुल गांधी वायनाड पहुंचेंगे. यहां वह दो दिन बिताएंगे. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.