Story Content
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यानी आज कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने कई ओबीसी सेंसस समेत कई मुद्दे को उठाया. राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव में किए गए 4 वादे का भी जिक्र किया.
सरकार बनते दिन पूरा होगा वादा
राहुल गांधी ने कहा, चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार कर्नाटक में जो 4 वादे कर रही है वो यह हैं पहला वादा गृह लक्ष्मी 2000 रुपए हर महिने महिलाओं को, दूसरा गृह ज्योति 200 यूनिट मुफ्त बिजली, तीसरा अन्न भाग्य 10 किलो चावल हर परिवार को, चौथा वादा युवा निधी 2 साल के लिए 3000 रुपए हर महिने ग्रेजुएट को और 1500 रुपए डिपलोमा होल्डर को दिए जाएंगे. यह वादे जो भी कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनेगा कैबिनेट बैठेक के पहले दिन पूरा करेंगे.
ये 40% कमीशन लेते हैं ना ? तो आप इनको 40 सीट देना; राहुल
कांग्रेस पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, कांट्रेक्टर एसोसिएशन प्रधानमंत्री को पत्र लिखता है और कहता है कर्नाटक में 40% कमीशन लिया जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी ने चिट्ठी का जवाब तक नहीं दिया. मैसूर सैंडल सॉप कॉरपोरेशन में करप्शन स्कैंडल होता है, MLA का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा जाता है, जॉब स्कैम होता और प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहते हैं. ये 40% कमीशन लेते हैं ना ? तो आप इनको 40 सीट देना, 41 मत देना.
पीएम मोदी OBC का भला नहीं चाहते
राहुल गांधी ने कहा, आप (BJP) OBC की बात करते हैं, उनकी भागीदारी की बात करते हैं, OBC को पावर देने की बात करते हैं, भारत की प्रगति में शामिल करने की बात करते हैं तो पहले OBC सेंसस को पब्लिक करें. मैं आपको गारंटी देता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री यह नहीं करेंगे क्योंकि वे OBC का भला नहीं चाहते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.