Story Content
पंजाब में चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले चन्नी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटा दिया गया है. उनकी जगह आईपीएस वीके भावरा को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू, जानें क्या खुला है और क्या है बंद
पंजाब सरकार ने यूपीएससी पैनल को आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे थे. इनमें से 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी वीके भावरा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Covid: कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर बरपाती कहर!, 7 दिन में सामने आए 6,247 नए मामले
कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी और तत्कालीन डीजीपी दिनकर गुप्ता पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद छुट्टी पर चले गए थे. जिसके बाद आईपीएस सहोता को अतिरिक्त प्रभार दिया गया. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी आईपीएस सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.