Story Content
बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा राह चलते लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बिहार के बेगूसराय में जमकर हंगामा हो गया है। मंगलवार की शाम को बाइक सावर दो बदमासों ने लोगों पर गोली चलाना शुरू कर दी और आगे बढ़ते चले गए। उन्होंने 40 किलोमीटर के देर में मौजूद कई लोगों पर निशाना साधा। इसके चलते करीब 11 लोगों को गोलियां लगी है, जिनमें से एक ही तो मौत भी हो गई।
इस भयानक घटना के बाद बिहार पुलिस काफी अलर्ट हो गई है और बेगूसराय के समीपवर्ती पटना, खगड़िया, नालंदा, समस्तीपुर और लखीसराय आदि जिलों को भी अलर्ट करने का कदम उठाया है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों अपराधी ताबतोड़ फायरिंग के बाद पटना की तरफ भाग गए हैं। ऐसे में ये सूचना मिलते ही राजेंद्र सेतु के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई थी। सेतु के रास्ते पटना से जुड़े वाले सभी रास्तों पर वाहनों की जांच और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी। इसके अलावा बख्तियारपुर और फतुहा पुलिस की भी चौकसी बढ़ा दी गई थी।
इस पुरे मामले को लेकर एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली थी कि अपराधी राजेंद्र सेतु की तरफ भागे निकले हैं। उस इलाके से जुड़ने वाले थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। उन इलाकों में वाहन की जांच की जा रही है। फुटेज मिलने के बाद उसे सभी थानों में भेज दिया जाएगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.