Hindi English
Login

Promise Day 2022 : आज के दिन अपने पार्टनर से ये 4 वादें करने ना भूलें, बनाएंगे रिश्ता मज़बूत!

Promise Day 2022: Valentine week 2022 इज़हार ए मोहब्बत का हफ्ता कहलाया जात है. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. कपल्स और लव बर्ड्स के लिए ये हफ्ता किसी त्यौहार जैसा होता है. वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे होता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 11 February 2022

Promise Day 2022: Valentine week 2022 इज़हार ए मोहब्बत का हफ्ता कहलाया जात है. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. कपल्स और लव बर्ड्स के लिए ये हफ्ता किसी त्यौहार जैसा होता है. वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे होता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे से कुछ वादा करते हैं जो उनके रिलेशनशिप को मज़बूत करते हैं और भविष्य में साथ देनें का एहसास दिलाते हैं. चलिए आज हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे वादों के बारे में जिससे आप कुछ खास तरह के वादे करके अपने रिश्ते को और खास और मज़बूत बना सकते हैं. 

पहला वादा

अक्सर देखा जाता है कि लोग खुद को दूसरे की पसंद के मुताबिक बदलने की कोशिश करते हैं लेकिन ये गलत है. इसलिए आप इस Promise day पर अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि वह जैसे है वैसे ही रहेंगे. आप खुद के लिए उसे बदलने की कोशिश नहीं करेंगे.

दूसरा वादा

प्रॉमिस करें कि आप अपने साथी की हमेशा परवाह करेंगे और उसे अहमियत देते रहेंगे. समय के साथ आपका प्यार उसके लिए और बढ़ता ही जाएगा. साथ ही आप अपने पार्टनर की हर बात को गंभीरता से सुनेंगे.

तीसरा वादा

आप अपने पार्टनर से वादा करें कि वह अपने जीवन को खुलकर अपने हिसाब से जिए, जिसके लिए आप हमेशा उसका साथ देंगे औैर उसकी सभी ख्वाहिशों को पूरा करेंगे.

चौथा वादा

आप अपने पार्टनर से वादा करें कि आप हमेशा हर स्थिति में उसका साथ देंगे. कभी उसे अकेलापन महसूस नहीं होने देंगे. विश्वास दिलाएं की आपके पास आपके पार्टनर के लिए हमेशा समय रहेगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.