Story Content
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. कार्यक्रम के अनुसार रविवार की सुबह सबसे पहले महामहिम अपने गांव परौंख पहुंचे. यहां उन्होंने पथरी देवी मंदिर के दर्शन किए और फिर ग्रामीणों का अभिवादन किया और सभी का धन्यवाद किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने मातृभूमि को नमन किया और माथे पर इसकी मिट्टी लगाई. राष्ट्रपति के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं.
राष्ट्रपति अपने गांव के पास हेलीपैड से उतरे. यहां उतरकर उन्होंने मातृभूमि पर सिर झुकाया। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के करीब चार साल बाद रामनाथ कोविंद रविवार को पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे. गांव पहुंचकर वह पत्नी सविता के साथ पथरी देवी मंदिर गए। करीब 15 मिनट तक पुजारी कृष्ण कुमार बाजपेयी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर महामहिम अपने साथ फल और मिठाइयाँ लाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.