Story Content
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफल मोतियाबिंद सर्जरी, आर्मी अस्पताल में हुआ ऑपरेशन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शुक्रवार को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई है. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में दी गई है. इसमें कहा गया कि सर्जरी सफल रही और राष्ट्रपति कोविंद को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
आपको बता दें इससे पहले 19 अगस्त को राष्ट्रपति कोविंद की दूसरी आंख में मोतियाबंद का सफल ऑपरेशन किया गया था. उल्लेखनीय है कि 75 वर्षीय रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी और देश के पहले नागरिक बने थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.