Hindi English
Login

इस तरह करें होली की तैयारी, त्वचा की करें खास देखभाल

होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा इस त्यौहार के लिए लोग एक हफ्ते से एक्साइटेड रहते हैं। वही, आपको होली खेलने से पहले अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने की तैयारी कर लेनी चाहिए।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | लाइफ स्टाइल - 22 March 2024

होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा इस त्यौहार के लिए लोग एक हफ्ते से एक्साइटेड रहते हैं। वही, आपको होली खेलने से पहले अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने की तैयारी कर लेनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है की होली के केमिकल वाले रंग हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए आपको त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। होली खेलने से पहले आपको ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे स्किन और बाल डैमेज ना हो पाएं।

तेल लगाएं

होली खेलने से पहले आपको त्वचा और बालों पर तेल लगा लेना चाहिए, ताकि रंगों में उपस्थित केमिकल त्वचा और बालों को डैमेज ना कर पाए। तेल हमारी त्वचा की सुरक्षा करती है, यह केमिकल के रंगों से बचाती है।

मॉइश्चराइजर है जरूरी

होली खेलते समय त्वचा की नमी बनी रहनी चाहिए, इसलिए आपको हल्के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी त्वचा के अनुसार, मॉइश्चराइजर चुनिए।

सनस्क्रीन 

होली खेलने से पहले सन ब्लॉक क्रीम और सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल ना भूलें। आपको इस तरह का सनस्क्रीन इस्तेमाल करना चाहिए जो आपको धूप से बचाए। 

बालों की देखभाल

होली के रंगों से बाल डैमेज हो जाते हैं, इसलिए आपको अपने बालों के बारे में भी सोचना चाहिए। बालों की जड़ों की रक्षा करने के लिए रूट मास्क का इस्तेमाल करें यह जड़ से आपके बालों को केमिकल रंगों से बचाकर रखता है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.