Story Content
पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सत्ता परिवर्तन के बाद हालात और बिगड़ चुके है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी के नेता एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है.
नेताओं की भिड़ंत
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सियासी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पीपीपी के कार्यकर्ता ने पक्ष बदलने वाला कहा था, जिससे वो काफी गुस्सा हो गए और दोनों के बीच इस्लामाबाद (Islamabad) के एक होटल में पहले बहस हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई. वहीं इमरान के कई सहयोगियों ने ऐन मौके पर विपक्ष का हाथ थाम लिया था.
यह भी पढ़ें:Horoscope: मेष, सिंह और कुंभ राशि वाले न करें ये काम, आज रहें सावधान
पाक में नई सत्ता पर संग्राम
सूत्रों के अनुसार, ये घटना ऐसे वक्त में हुई है जब पाकिस्तान में हाल में ही सत्ता परिवर्तन हुआ है. सैकड़ों की संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पीपीटी के कार्यकर्ता अविश्वास प्रस्ताव में जीत का जश्न मना रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.