Hindi English
Login

'कांग्रेस वो दल है जो विकास में....' हुमनाबाद की जनसभा में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी नेकहा, गरीबों की तकलीफ कांग्रेस को कभी समझ नहीं आई और कांग्रेस वो दल है जो विकास में भी राजनीति करती है और नकारात्मकता में भरी पड़ी है. जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की स्पीड धीमी कर दी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 29 April 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार-प्रसार भी तेज हो गया है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने कर्नाटक में शनिवार 29 अप्रैल को रोड शो किया और चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का बने रहना बहुत जरूरी है. जब केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की भाजपा की सरकार की डबल शक्ति लगेगी तो कर्नाटक को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. 

कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है. ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा.

कर्नाटक में आया विदेशी निवेश 

प्रधानमंत्री ने कहा, डबल इंजन सरकार से जो फायदा होता है उसका एक उदाहरण कर्नाटक में आया विदेशी निवेश है. भाजपा सरकार की वजह से देश में विदेशी निवेश में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है. कांग्रेस की सरकार में हर साल 30,000 करोड़ रुपए के आस-पास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था, भाजपा की सरकार में अब हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है. 

काग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कर्नाटक में कांग्रेस के राज में 100 से ज्यादा ऐसी सिंचाई योजनाएं थी जो दशकों से लटकी हुई थीं. बीते 9 वर्षों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से ज्यादा सिंचाई योजनाओं को हम पूरा कर चुके हैं.

कांग्रेस विकास में भी राजनीति करती है:PM

पीएम मोदी नेकहा, गरीबों की तकलीफ कांग्रेस को कभी समझ नहीं आई और कांग्रेस वो दल है जो विकास में भी राजनीति करती है और नकारात्मकता में भरी पड़ी है. जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की स्पीड धीमी कर दी. गरीबों के साथ कांग्रेस के इस अत्याचार को भाजपा सरकार ने रोका और हमने यहां घर बनाने की स्पीड को और तेज किया. बता दें कि हुमनाबाद की रैली के बाद पीएम मोदी विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह दोपहर एक बजे एक और जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वह बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.