Hindi English
Login

PM मोदी के भाई ने AAP को बताया रेवड़ी बाजार, बोले गुजरात में फिर आएगी भाजपा की सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी "शून्य" हो गई है और राज्य में "भाजपा" पूरी ताकत से आ गई है. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात के मतदाता इतना बेवकूफ नहीं है कि रेवड़ी बाजार में जाकर फंस जाए.’

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 14 November 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने आम आदमी पार्टी को गुजरात विधानसभा से खारिज करते कहा कि गुजरात में केवल में दो ही राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस हैं और कभी तीसरा नहीं हुआ. प्रह्लाद मोदी ने आगे दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी "शून्य" हो गई है और राज्य में "भाजपा" पूरी ताकत से आ गई है. दर असल प्रह्लाद मोदी भाजपा नेता सुमित सिंह के निमंत्रण पर बाराबंकी पहुंचे थे. उन्होंने यह बयान तब दिया जब पत्रकारों ने उनसे गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संभावनाओं  को लेकर सवाल पूछा. जिसने पूरे जोर शोर से प्रचार-प्रसार अभियान शुरु किया है. 

सुमित सिंह से पारिवारिक संबंध बताया

प्रह्लाद मोदी ने कहा कि सुमित सिंह के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं और उनके निमंत्रण पर ही वह यहां आए हैं, और उनके आने का कोई अन्य कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को उनकी पसंद का प्रधानमंत्री मिला है और 2024 में भी भाजपा फिर से सरकार बनाएगी. पीएम मोदी के भाई रविवार को अयोध्या भी पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते प्रह्लाद मोदी ने कहा कि भगवान श्रीराम से प्रार्थना करने आया हूं कि भारत जल्द से जल्द विश्वगुरू के पद पर स्थापित हो जाए.

प्रह्लाद मोदी अयोध्या में प्राचीन पीठ बावन मंदिर भी पहुंचे और यहां महंत वैदेही वल्लभ शरण से आर्शीवाद लिया, भोजन प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और राममंदिर निर्माण कार्य देखा. मंदिर निर्माण की प्रगति से उन्हें श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अवगत कराया गया.

गुजरात के मतदाता बेवकूफ नहीं है

प्रह्लाद मोदी ने आगे कहा कि, गुजरात में अरविंद केजरीवाल पूरी ताकत से लगे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली है. गांधीनगर में महानगर पालिका का चुनाव भी आम आदमी पार्टी लड़ चुकी है. मीडिया भी बोल रही थी महा नगरपालिका चुनाव में उसे सफलता मिलेगी, लेकिन गुजरात का मतदाता इतना बेवकूफ नहीं है कि रेवड़ी बाजार में जाकर फंस जाए.’

दो चरणों में होंगे चुनाव 

बता दें कि गुजरात की 182 सीटो पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होने हैं.  

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.