Hindi English
Login

नेवी को आज पीएम मोदी सौपेंगे स्वदेशी आईएनएस विक्रांत, दुश्मनों की होगी छुट्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईसी विक्रांत को भारतीय नौसेना को सौंपेंगे। जिसके बाद दुश्मनों की हालत होगी खराब।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 02 September 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईसी विक्रांत को भारतीय नौसेना को सौंपेंगे। इस विमान वाहक पोत से हमारे देश की समुद्री सीमा में चारों तरफ से सुरक्षित हो जाएंगी। हमारे लिए जानना यह भी जरूरी है कि हमारे देश की सीमाएं किन-किन हथियारों से सुरक्षित होंगी। आईएसी विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत है। आज हमारे प्रधानमंत्री इस विमानवाहक को हमारी नौसेना को सौंपेंगे। इससे हमारी समुद्री सेनाएं चारों तरफ से सुरक्षित हो जाएंगी और दुश्मन की तरफ से किसी भी तरह की हरकत होने से पहले दुश्मन सौ बार सोचेगा क्योंकि भारतीय सेना का सबसे बड़ा महाबली अब उनके सामने खड़ा है।


ये भारत का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर शिप है। भारत से पहले केवल 5 ही देशों ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाया है। आईएनएस विक्रांत का वजन 45 हजार टन है। इस विमान को तैयार करने में 20, 000 करोड़ रुपये की लगात लगी है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.