Story Content
पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने के बाद उनको 'यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ' में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत स्थिर है. इसी साल जून में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बीमार मां का कुशल-क्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए हैं. अस्पताल में उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत करते हुए मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बता दें कि अस्पताल में पहले से ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल यूएन मेहता हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. गुजरात के हेल्थ मिनिस्टर भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं.
वाराणसी में लोगों ने पूजा-पाठ की
देशभर में पीएम मोदी की मां के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. वहीं वाराणसी में लोगों ने हवन यज्ञ किया और मंत्रोच्चारण के साथ हीरा बा की लंबी उम्र और स्वस्थ होने की कामना की.
राहुल गांधी ने हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं."
हीराबेन के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया ट्वीट
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले."
भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं'.
Comments
Add a Comment:
No comments available.