Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

PM Modi at G7 Summit: हिरोशिमा की G7 मीटिंग में शामिल होने के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जानिए क्यों महत्वपूर्ण है यह दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिनों के विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान वह हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के अलावा 40 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 19 May 2023

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को यानी की आज जापान का यात्री के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम वहां जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा 6 दिनों की है. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 40 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएओ अधिकारियों ने बताया कि पीएम शिखर सम्मेलन यात्रा के दौरान दो दर्जन से अधिक ग्लोबल नेताओं से बातचीत करेंगे. इस दौरान कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को अहम माना जा रहा है.

जापान में तीन दिन गुजारेंगे पीएम मोदी

हिरोशिमा में 49वें G7 शिखर सम्मेलन के लिए दुनियाभर के नेता पहुंच चुके हैं. इस समूह में जर्मनी, इटली, फ्रांस, जापान, कनाडा, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम है. भारत को भी गेस्ट कंट्री के रुप में इनवाइट किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी तीन औपचारिक सत्रों में हिस्सा लेंगे. जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने मोदी को G7 समिट में आने का न्योता दिया था. जापान में 3 दिन गुजारने बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी जाएंगे. 

पीएम मोदी ने दी जानकारी 

पीएम मोदी ने जापान रवाना होने से पहले कहा, "मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा, जापान जा रहा हूं. भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की हाल की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात होगी. इस G7 शिखर सम्मेलन में मेरी उपस्थिति विशेष रूप से सार्थक है, क्योंकि इस वर्ष जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है. मैं जी7 देशों और अन्य आमंत्रित भागीदारों के साथ दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं. मैं हिरोशिमा जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा."

G7 में इन विषयों पर होगी चर्चा 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जी7 की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी. इसमें संपर्क बढ़ान, परमाणु, सुरक्षा , आर्थिक सुरक्षा, निरस्त्रीकरण, जलवायु परिवर्तन, क्षेत्रीय मुद्दे, खाद्य एवं स्वास्थ के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दे शामिल हैं.

क्यों अहम है यह दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया प्रशांत क्षेत्र के देश पापुआ न्यू गिनी जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. यहां पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ 22 मई को होने वाले 'इंडिया-पैसिफ़िक आइलैंड्स को-ऑपरेशन' सम्मेलन के सह-अध्यक्ष होंगे. पापुआ न्यू गिनी देश का दौरा इसलिए भी अहम क्यों कि यहां चीन का काफी प्रभाव है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll