Story Content
पीएम मोदी ने क्वाड समिट (Quad Summit) के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी जब वाशिंगटन के बाहर एक फौजी हवाई अड्डे, संयुक्त बेस एंड्रयूज पर उतरे तो उनका स्वागत अमेरिकी अफसरों, भारतीय राजनयिकों और भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों ने किया. इस सैन्य हवाई अड्डे का इस्तेमाल वीआईपी के ज़रिए किया जाता है.
आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनसे पहली मुलाकात होगी. मोदी जी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात करेंगे. फ्लाइट में बैठे हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो खुद पीएम मोदी ने शेयर की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी ने बताया है कि लंबी दूरी की फ्लाइट में क्या करते हैं.
A long flight also means opportunities to go through papers and some file work. pic.twitter.com/nYoSjO6gIB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
शेयर की गई तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइलों को हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं. फाइलों के साथ-साथ PM के हाथ में एक पेन भी है. प्रधानमंत्री ने इस तस्वीर के साथ में एक कैप्शन भी लिखा है. पीएम मोदी ने लिखा है कि जब आपकी फ्लाइट लंबी दूरी की हो तो आप उस वक्त का इस्तेमाल अपने कागजी काम को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.