Hindi English
Login

Government Jobs: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, बोले- 'रोजगार क्षेत्र में 2014 के बाद.....'

पीएम ने कहा कि, बीते 9 वर्षों में देश में गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं उन्होंने भी रोजगार के अनेक नए अवसर बनाए हैं. गांव-गांव में खुले 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 May 2023

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के अप्वाइंटमेंट लेटर दिए हैं. पीएम ने यह नियुक्ति पत्र वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से वितरित किया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने इन नियुक्तियों को संबोधित भी किया. 

पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, आप सभी को ये नियुक्ति पत्र कड़ी मेहनत से मिला है इसके लिए मैं आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं. कुछ दिन पहले गुजरात में ही ऐसे रोजगार मेले का आयोजन हुआ था और इसी महीने असम में भी एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.

2014 के बाद से सरकारी भर्ती  प्रक्रिया में आई तेजी

पीएम ने कहा, बीते 9 वर्षो में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है. इन 9 वर्षो में के दौरान रोजगार की नई संभावनाओं को केंद्र में रखकर सरकार की नीतियां तैयार की गई है. प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 9 सालों में भारत सरकार ने मूलभूत सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय पर करीब-करीब 34 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं.  इस साल के बजट में भी पूंजीगत व्यय के लिए 10 लाख करोड़ रुपए तय किए गए हैं. 

2014 के बाद से  स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देखी गई

पीएम ने कहा कि, बीते 9 वर्षों में देश में गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं उन्होंने भी रोजगार के अनेक नए अवसर बनाए हैं. गांव-गांव में खुले 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं. युवाओं को ग्राम स्तर का उद्यमी बना रहे हैं. पीएम ने आगे कहा कि, बीते 9 वर्षों में काम की प्रकृति में बहुत तेजी से बदलाव आया है. बदलती हुई इन परिस्थितियों में युवाओं के लिए नए सेक्टर्स उभर कर आए हैं. केंद्र सरकार इन नए सेक्टर्स को भी निरंतर सपोर्ट कर रही है. इन 9 वर्षों में देश ने स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देखी है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.