Hindi English
Login

खिलाड़ी एस. श्रीसंत ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्विटर के जरिए दी सूचना

भारतीय क्रिकेट टीम से खिलाड़ी एस. श्रीसंत ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया है उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी सूचना दी.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 09 March 2022

भारतीय क्रिकेट टीम से खिलाड़ी एस. श्रीसंत ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें:पति का अनोखा बंटवारा, दोनों पत्नियों के साथ बिताएगा 3-3 दिन, माता पिता के साथ रहेगा एक दिन

श्रीसंत ने क्रिकेट से लिया संन्यास 

खेल जगत से बड़ी खबर जहां टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी एस. श्रीसंत ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने ट्विटर पर इस जानकारी का खुलासा किया है. श्रीसंत ने बताया कि, वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के साथ-साथ सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रहे हैं. आपको बता दें कि, श्रीसंत पर आईपीएल 2013 के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. इसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया था. उन्होंने बैन लगने के बाद वापसी की थी. लेकिन आईपीएल ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. वहीं श्रीसंत ने आखिरी मैच मेघालय के खिलाफ खेला था. फरवरी 2022 में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें:कल से शुरु हो रहा है होलाष्टक, भूलकर भी न करें ये सभी काम

श्रीसंत ने ट्विटर पर दी जानकारी

श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा, ''आज मेरे लिए एक कठिन दिन है, साथ ही यह रिफ्लेक्शन और कृतज्ञता का भी दिन है. एर्नाकुलम जिले के लिए खेलने का अलग अनुभव रहा है. एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपने 25 साल के करियर के दौरान, मैंने हमेशा प्रतिस्पर्धा, जुनून और दृढ़ता के उच्चतम मानकों के साथ तैयारी और प्रशिक्षण के दौरान सफलता और क्रिकेट खेल जीतने का प्रयास किया है. मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है.''

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.