Hindi English
Login

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 09 March 2022

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 12 दिनों से युद्ध चल रहा है. दोनों देशों के बीच जंग का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर भारत में भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- भारतीय सेना में नौकरी का मिलेगा सुनहरा मौका, जानें उम्मीदवार कैसे कर सकते हैं आवेदन

कहा जा रहा है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें:- वार्न को लेकर विवादित बयान देने वाले दिग्गज बल्लेबाज ने मांगी माफी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले पेट्रोलियम मंत्री

हरदीप सिंह ने कहा, 'यह कहते हुए कि हमने चुनाव के कारण कीमतें नहीं बढ़ाईं. ऐसा कहना गलत होगा. कंपनियों को तेल की कीमतों पर फैसला करना होता है क्योंकि उन्हें भी बाजार में बने रहना होता है. तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार द्वारा निर्धारित की जाती हैं. उनका यह भी कहना है कि हमने चुनाव के कारण कीमतें नहीं बढ़ाईं. ऐसा कहना गलत होगा. कंपनियों को तेल की कीमतों पर फैसला करना होता है क्योंकि उन्हें भी बाजार में बने रहना होता है. तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार द्वारा निर्धारित की जाती हैं

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.