Hindi English
Login

Passenger Molested Mother Daughter: शराबी ने मां बेटी के साथ की छेड़छाड़, फ्लाइट क्रू ने नही की मदद

Delta Flight: न्यूयॉर्क सिटी से एथेंस जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने 16 वर्षीय लड़की और उसकी मां के साथ छेड़छाड़ की

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 30 July 2023

Passenger Molested Mother Daughter: न्यूयॉर्क सिटी से एथेंस जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने 16 वर्षीय लड़की और उसकी मां के साथ छेड़छाड़ की. फ्लाइट क्रू ने भी मदद नहीं की. इतना ही नहीं, उतरने के बाद भी आरोपी को बिना किसी अधिकारी या पुलिस को सूचित किए जाने दिया गया. अब पीड़ित परिवार ने एयरलाइन के खिलाफ करीब 16.5 करोड़ का केस दर्ज कराया है.

मां-बेटी से छेड़छाड़

26 जुलाई को 9 घंटे की इस फ्लाइट में एक यात्री ने करीब 10 वोदका और एक ग्लास वाइन पी ली. मामले की चार्जशीट में बताया गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट लगातार आरोपी को शराब परोस रहे थे, जबकि वह नशे में था. इसके बाद उसने मां-बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी.

लड़की को डराने-धमकाने की कोशिश

पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में लगातार मां-बेटी पर चिल्ला रहा था. बार-बार विरोध के बाद भी फ्लाइट क्रू ने आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया. आरोपी उससे लगातार उसके घर का पता और अन्य जानकारी मांग रहा था. इसके साथ ही वह लड़की को डराने-धमकाने की भी कोशिश कर रहा था. तब उसकी मां ने आरोपी को बताया कि वह बहुत छोटी है और उसने उससे बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन उस आदमी ने उसकी एक न सुनी और उस पर भी चिल्लाना शुरू कर दिया. मां ने कई बार सीट बदलने के लिए भी कहा, लेकिन क्रू ने इस पर भी ध्यान नहीं दिया.



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.