Story Content
आखिरकार राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई की तस्वीरें सामने आ ही गईं. इनकी सगाई की खबरें जो काफी समय से आ रही थी आज दोनों ने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर हकीकत में बदल दिया. राघव और परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
कपूरथला हाउस में सगाई
दोनों ने लाइट बेज कलर का आउटफिट पहना हुआ था. दोनों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में सगाई की थी. हालांकि, अभी शादी की तारीख नहीं आई है, लेकिन फिर भी फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे. आपको बता दें कि राघव और परिणीति ने शुरुआत से ही अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा, लेकिन दोनों को कई बार साथ देखा गया.
परिणीति की ज्वैलरी
दोनों ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने हुए थे. परिणीति ने मोतियों की कढ़ाई वाली ड्रेस चुनी और ट्रेडिशनल प्लस वेस्टर्न फ्यूजन आउटफिट में थीं. परिणीति की ज्वैलरी भी उनके आउटफिट पर काफी सूट कर रही थी. न्यूड मेकअप के साथ खूबसूरत नजर आने वाली दुल्हन की पहली तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.
प्रियंका भी हुई शामिल
प्रियंका और उनके भाई सिद्धार्थ एक साथ वेन्यू पर पहुंचे. जहां प्रियंका के भाई ने पीले रेशम का कुर्ता और आइवरी नेहरू जैकेट पहनी थी, वहीं देसी गर्ल ने नीयन हरे रंग की रफल साड़ी और ऑफ-शोल्डर कोर्सेट ब्लाउज पहना था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.