Hindi English
Login

हाई टेंशन तार में उलझा पैराग्लाइडर, लाइट न होने से बची जान

एक पैराग्लाएडर हाई टेंशन बिजली के तारों पर गिरकर उलझ गए. गनीमत रही की जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बिजली नहीं थी. ऐसे एक पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक की जान बाल-बाल बच गई.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 November 2022

मथुरा के गोवर्धन कस्बा में एक भयंकर हादसा होते- होते रह गया. हम लोग अक्सर बिजली के कट जाने पर विद्युत विभाग और सरकार को कोसने लगते हैं पर विद्युत कट जाने से मथुरा में दो लोगों की जान बच गई. बता दें कि एक पैराग्लाएडर हाई टेंशन बिजली के तारों पर गिरकर उलझ गए. गनीमत रही की जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बिजली नहीं थी. ऐसे एक पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक की जान बाल-बाल बच गई. 


बता दें कि मथुरा में दो दिन से चल रही पैराग्लाइडिंग उड़ान के दौरान नीचे उतरते समय विद्युत की हाई टेंशन लाइन में उलझ गया. पैरा ग्लाइडर में पायलट सहित एक अन्य महिला यात्री सवार थी. इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारी को दी गई. आनन-फानन में पैराग्लाइडर को उतार लिया गया. इस दौरान हादसा के बाद आस पास काफी भीड़ जमा हो गई. लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझ-बूझ के  चलते सड़क से भीड़ को हटाकर आवागमन को बाधित नहीं होने नहीं दिया. 



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.