Story Content
पड़ोसी मुल्कों की बात करें तो वहां कुछ न कुछ होती ही रहता है उनमें से एक है पाकिस्तान। पाकिस्तान के सिंध में इमरान खान की पार्टी के नेता आपस में ही भीड़ते हुए नजर आए हैं। दरअसल सिंध की विधानसभा के अंदर जब सत्र चल रहा था तब तहरीक ए इंसाफ पार्टी के लीडर्स में लात-घूंसे चले हैं। माहौल इतना भयानक है कि महिला नेताओं को वहां से भागना पड़ा। अब सिंध की विधानसभा में हुए इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
सिंध विधानसभा में बीते दिन सीनेट चुनावों से संबंधित मतदान होने वाले थे। इसी बीच इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के तीन नेता ने इस बात का ऐलान किया कि वो अपनी इच्छा से ही मतदान करेंगे। इसके मतलब ये कि उन्होंने पार्टी के निर्देश से अलग जाकर वोट डालने की बात कही है।
इसके बाद क्या था इसी बात पर पार्टी के बाकी नेता नाराज हो गए और विधानसभा के अंदर जबरदस्त तरीके से बहस होना शुरु हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि परिस्थिति लात-घूंसे तक आ पहुंची। इसी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जहां पर सदन में मची हलचल ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान की अलग ही छवि लोगों के सामने पेश कर दी। वही, इसी बीच पाकिस्तान की एक महिला विधायक भागती हुई नजर आई। पीपीपी के नेता शर्मिला फारुकी का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि भले ही पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार को अधिक सीटें प्राप्त हुई हो लेकिन इस सरकार में कैबिनेट मंत्री अब्दुल हफीज शेख अपनी सीट को गंवा बैठे हैं। उन्हें पूर्व पीएम युसूफ रजा गिलानी ने हराया है, जिसके बाद पाकिस्तान में विपक्ष इमरान सरकार पर हमलावर हो रखे हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.