Story Content
पंजाब विधानसभा में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई. लोकतांत्रिक पद पर बैठे डिप्टी स्पीकर के साथ न सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि उनको थप्पड़ भी मारे गए. मारपीट के चलते विधानसभा की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें:महंगाई की चौतरफा मार, लोगों ने कम की जरूरी चीजों की खपत
पाक में हुआ हंगामा
आपको बता दें कि, पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की विधानसभा में नया मुख्यमंत्री चुनने से पहले यह हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ और पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेताओं में मारपीट हो गई. इस दौरान डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी के साथ मारपीट की गई. पीटीआई सदस्य विधानसभा में लोटा लेकर आए और पार्टी छोड़कर गए सांसदों को लोटा-लोटा कहने लगे. इससे पीएमएल एन के नेता गुस्सा हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसी बीच डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी पर ट्रेजरी बेंच के लोगों ने हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें:नाश्ते में हुआ नमक ज्यादा, पति ने पत्नि को मौत के घाट उतारा
पाक में असफल नेताओं को लोटा कहा जाता है
पाकिस्तान में मौकापरस्त नेताओं को लोटा कहा जाता है. ऐसे नेता अपने फायदे के लिए दल बदल करते है. आपको बता दें कि, पंजाब में पीएमएल एन और पीडीएम की ओर से हमजा शहबाज उम्मीदवार है, जबकि पीटीआई ने पीएमएल क्यू के परवेज इलाही को समर्थन दिया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.