Hindi English
Login

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई मारपीट पीए पर लगाया आरोप, थाने पहुंची स्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर मारपीट की गई है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 13 May 2024

आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर मारपीट की गई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने यह बताया है कि, पुलिस थाने में दो कॉल आई जिसमें महिला यह कह रही थी कि सीएम आवास में उनके साथ मारपीट हो रही है, ऐसे में महिला ने खुद को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया। सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर यह बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है।

मामला दर्ज नहीं किया गया

बता दें कि, इस पूरे मामले को लेकर अभी तक ऑफीशियली किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं, पुलिस की तरफ से यह बताया गया है कि इस मामले में दो पीसीआर कॉल आई। इसके बाद पुलिस टीम सीएम के आवास पर पहुंची तो आम आदमी पार्टी से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली।

सीएम के पीए पर लगाया आरोप

सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल सीएम हाउस मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थी लेकिन उनके पीए ने मिलने से मना कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस की लॉग शीट में यह कहा गया है कि, 'कॉलर बोल रहा है मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उनके साथ सीएम के पीए वैभव कुमार ने बुरी तरह से मारपीट की है।'

सीएम के खास है पीए वैभव

बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए वैभव कुमार उनके बहुत खास है। इस बात का पता तब चला जब केजरीवाल जेल में थे तब उन्होंने प्रशासन को मुलाकातियों की एक सूची दी थी जिसमें सीएम की पत्नी, बच्चे, मां-बाप के अलावा संदीप पाठक और वैभव कुमार का नाम भी शामिल था।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.