Story Content
देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है. कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके साथ ही तेज उमस भरी गर्मी के मौसम में भी कमी आ गई है. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ो के मुताबिक कुछ राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कमी होगी. उधर, उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका है. हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश की आशंका है.
यूपी के 40 से ज्यादा शहरों में होगी मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश के लिए IMD ने अगले 24 घंटे में तेजी से मौसम बदलने की संभावना जताई है. प्रदेश के 40 से अधिक शहरों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की होने की संभावना है. इस दौरान ओले और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं, बिहार में अगले तीन दिनों तक बारिश के मेहरबान रहने की आशंका है. जुलाई के पहले सप्ताह में उत्तर बिहार समेत अन्य क्षेत्रों में झमाझम वर्षा के आसार हैं.
मुंबई में ऑरेज अलर्ट
उधर मुबंई में आज भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही धुले, नंदुरबार, औरंगाबाद, अहमदनगर और पुणे और नासिक में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक आज गोवा, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, औऱ केरल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, गोवा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.