Story Content
दिल्ली समेत उत्तर भारत में रोजाना तापमान गिरता जा रहा है. उसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है. देश के कई हिस्सों में शीतकालीन बारिश के आसार बने हुए हैं. पश्चिमी विक्षोभ का असर भी पहाडों और उत्तर भारत में दिखने लगा है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है. दिल्ली में सर्दी के साथ मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह के समय कोहरा और धुंध आम लोगों को परेशान लोगों को परेशान कर रखा है. दिल्ली वालों को ठंड और प्रदूषण को झेलना पडे़गा
मौसम विभाग के अनुसार, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार यानी 06 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी लोगों को सताएगा. एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, यहां की हवा अभी भी बेहद खराब कैटेगरी में रहेगी.
जानिए उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा?
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो चुका है. यहां स्थानीय लोग और पर्यटक को ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बागेश्वर के मैदानी इलाकों में सुबह से ही जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है और ठंड बढ़ गई है. पाला पड़ने से यहां के लोगों को और मुश्किल भी हो रही है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में BJP की वापसी, हिमाचल में कड़ी टक्कर, MCD में चला AAP का जादू
जानिए उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी की मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच जाएगा, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. यूपी के कई जगहों पर घना कोहरा भी छाया हुआ देखने को मिल रहा है. बात करें गाजियाबाद की तो यहां पारा 12 डिग्री तक लुढ़केगा और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद भी प्रदूषण के मामले में कम नहीं हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.