Story Content
उत्तर प्रदेश में राजनितिक दलों ने सत्ता में आने के लिए अपनी प्रचार प्रसार शुरु कर दी है. लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किए जा रहे है. सभी पार्टी का अपना-अपना तरीका होता है लोगों को अपने तरफ खीचने का, ताकि वो सत्ता में आ सके.
ये भी पढ़ें:- मेकर्स ने फिल्म RRR की रिलीज़ डेट को किया पोस्टपोन, जानें क्या रही वजह
समाजवादी पार्टी ने सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए वादा किया है कि अगर उनका राज फिर से आया तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. अब सपा अद्धयक्ष अखिलेश यादव के इस वादे नें उत्तर प्रदेश की राजनिति में बवाल पैदा कर दी है. अगर देखा जाए तो यह दाव दिल्ली सत्ताधारी पार्टी आप चला करती है, लेकिन इस बार अरविंद्र केजरीवाल की पार्टी आप इस वादे को जनता तक पहुचानें में देरी कर दी.
ये भी पढ़ें:- Corona की जांच के लिए बनाएं कंट्रोल रूम, केंद्र की राज्यों को चिट्ठी
अखिलेश यादव के इस वादे पर रामपुर में साएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि अपने शासन में जब बिजली ही नहीं नहीं देते थे तो मुफ्त क्या देंगे, उल्टे भारी भरकम बिल थमा देते थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.