Hindi English
Login

बच्चे की किलकारियों से गूंजा नुसरत का घर

बांग्ला एक्ट्रेस और लोक सभा की मेंबर नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया है. बच्चे की किलकारियों से नुसरत का घर गूंज उठा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 26 August 2021

बांग्ला एक्ट्रेस और लोक सभा की मेंबर नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया है. बच्चे की किलकारियों से नुसरत का घर गूंज उठा है. हाल ही में नुसरत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक नुसरत के घर 26 अगस्त यानी आज गुरूवार के रोज़ बच्चे का जन्म होना था और भगवान ने नुसरत को इस खूबसूरत एहसास से नवाज़ दिया. आपको बता दें कि, नुसरत गैर मुस्लिम से शादी करने और अपनी मांग में सिंदूर भरने को लेकर काफी लंबे समय तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही थी. यहां तक की इस बात को लेकर उनके खिलाफ फतवाह भी जारी किया गया था.



अपने नॉन मुस्लिम पति निखिल जैन के साथ नुसरत के फाइनेंशियल फ्रॉड के सिलसिले में मनमुटाव चल रहे थे जिसको लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा रहा है. वहीं अस्पताल में भर्ती होने के दौरान नुसरत ने डॉक्टर्स से अपील की थी की डिलीवरी के दौरान यश दासगुप्ता को उनके पास ही रहने दिया जाए. जानकारी के मुताबिक नुसरत जहां इन दिनों कथित तौर पर एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं. आपको बता दें कि यश दासगुप्ता भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.