Hindi English
Login

ब्रिटेन से अब भारत में एंट्री कर चुका है ये नया वायरस, जानिए कैसे पहचाने इसका असर

नया साल आने से पहले भारत को झटका देने वाली खबर सामने आ गई है। ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की भारत में एंट्री हो चुकी है जानिए कैसे पहचाने इसका असर।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 29 December 2020

नया साल आने से पहले भारत को झटका देने वाली खबर सामने आ गई है। ऐसे में एक ओर जहां कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है वहीं भारत में भी इस वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर खौफ का माहौल है। यही नहीं  ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की भारत में एंट्री हो चुकी है। आपको बता दें कि हाल ही में यूनाइटेड किंगडम  से लौटने वाले छह मरीज इस कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित पाएं गए है। यही नहीं इन सभी लोगों को अलग-अलग आइसोलेशन रूम में रखा गया है और इनके संपर्क में आए सभी करीबी लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। वही 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच कुल 33,000 यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आए थे जिनमें से अभी तक 114 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ-साथ इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो छह लोगो में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला।

बता दें कि नए स्ट्रेन के मद्देनजर ऑस्ट्रिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, तुर्की, कनाडा, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल ने भी ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटिश सरकार ने इस बारे में एक चेतावनी भी जारी की है जिसके अनुसार वायरस का यह नया त स्ट्रेन बहुत खतरनाक और नियंत्रण से बाहर है। यह वर्तमान कोरोना वायरस की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। इसके तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए लंदन और दक्षिण इंग्लैंड में लॉकडाउन लगाया गया है।


वही कोरोना वायरस से संक्रमित होने के तीन मुख्य लक्षण हैं जिनमें बुखार, सूखी खांसी और स्वाद न आना शामिल है लेकिन इस कोरोना के नए स्ट्रेन को पहचानने के लिए अब तक सात लक्षण सामने आए हैं जोकि इस प्रकार है. 

1. थकान

2.भूख में कमी

3. सिरदर्द

4. दस्त

5. मानसिक परेशानी

6. मांसपेशियों में दर्द

7. सीने में दर्द

वायरस का अपना रूप बदलना बहुत नॉर्मल है जैसे-जैसे वायरस आबादी में फैलता है यह अपना रूप बदलता है सिर्फ अंतर इतना है कि कुछ वायरस तेजी से फैलते तो कुछ धीरे-धीरे। SARS-CoV-2 वह वायरस है जो कोविड-19 के लिये उत्तरदायी है।

by-Asna Zaidi

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.