Hindi English
Login

PM Narendra Modi की फ़ैन हैं यह Hollywood celeb, जाने क्यों?

सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अब विदेशी भी हैं पीएम मोदी के फैन? हॉलीवुड तक कैसे बजेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका?

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 20 January 2024

सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अब विदेशी भी हैं पीएम मोदी के फैन? हॉलीवुड तक कैसे बजेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका? क्या अमेरिका भी चाहता है "एक बार फिर मोदी सरकार"? चुनाव से पहले ही क्या हॉलीवुड सेलेब ने दिया पीएम को जीत का भरोसा? आइए बताते हैं आपको क्या है पूरा माजरा।

 पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसा व्यक्तित्व हैं जो देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने राजनीतिक फैसले, स्पष्ट व्यक्तित्व या मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ उनका #मेलोडी हो या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ गहरी दोस्ती, हर विश्व नेता आज के प्रधानमंत्री की वाहवाही करते नहीं थकता है। इसी बीच हाल ही में अमेरिका की मशहूर अभिनेत्री या गायिका मैरी मिलबेन ने भी मोदी सरकार के समर्थन में कहा ये बड़ी बात।

क्या बोलिन मैरी मिलबेन?

एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में मिलबेन ने कहा कि पीएम मई में होने जा रहे थे लोकसभा चुनाव में जीत की राह पर हैं। साथ ही वो बोलीं, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि अमेरिका में पीएम मोदी के लिए निश्चित रूप से बहुत ज्यादा समर्थन है। मैं मानती हूं कि वो भारत के लिए सबसे बेहतर नेता हैं या इसलिए कई लोग उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।' साथ ही उन्हें भी कहा कि पीएम की जीत से दोनों देश के रिश्ते या मजबूत होंगे। आपको बता दें कि हिंदू गीत "ओम जय जगदीश हरे" या भारत का राष्ट्रगान "जन गण मन" गा क्योंकि मिलबेन यहां भी एक जाना-माना चेहरा है।

 मिलबेन आगे बोलीं, “मेरा मानना ​​है कि सिर्फ भारत या अमेरिका के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए ये चुनावी मौसम सबसे जरूरी होना जरूरी है। ऐसे में एक नागरिक के तौर पर हम पर एक ज़बरदस्त ज़िम्मेदारी है या हमें उसे निभाना भी होगा। मैं अपने भारतीय परिवार को प्रोत्साहित करता हूं कि वो अपना वोट दें ताकि आपकी आवाज सुनी जा सके।” पीएम के प्रति अपना समर्थन दिखाते हुए बोले, “मुझे लगता है वो भारत या भारत-अमेरिका संबंधों के लिए सबसे बेहतर राजनेता हैं।” उनकी नीतियों ने भारत को देश के मंच पर एक असली आर्थिक खिलाड़ी की तरह दिखाया है। क्या वक्त नागरिकों को सीधा होना चाहिए या अपने विश्वासों के साथ-साथ उन नीतियों या चीजों को शेयर करना जरूरी है, जो हमारे देश या नेताओं के लिए जरूरी है। मैं मानती हूं कि हम अपने देश में बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं।'

कौन हैं मैरी मिलबेन?

41 वर्ष की अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री या गायिका मैरी मिलबेन हॉलीवुड जगत की एक ऐसी शख्सियत हैं जो जॉर्ज बुश, बराक ओबामा या डोनाल्ड ट्रंप जैसे राष्ट्रपतियों के लिए अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं। जबसे पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर वे भारत का राष्ट्र बन गए हैं, तबसे भारत में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है। उनके राजनीतिक गठबंधन की बात करें, तो मिलबेन को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक कहा जाता है।

चुनावों का मौसम भारत या अमेरिका दोनों ही देशों में आने वाला है। ऐसे में मिलबेन का ये बयान पीएम मोदी के प्रति अमेरिकियों का बेशुमार प्यार या समर्थन दिखाता है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.