Story Content
दिल्ली के अलावा कुछ इलाकों में काफी भयानक गर्मी पड़ रही है। इसके चलते लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ऐसे में एक राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में कुछ जगहों पर लोगों को भयानक गर्मी से राहत मिल सकती है। विभाग की माने तो राजधानी के अलावा उत्तर भारत में हल्की बारिश से अलगे तीन दिन तक राहत मिलने की आशंका है।
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, आज के दिन बारिश होने तक की आशंका जताई जा रही है। पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। इतना ही नहीं गुरुवार के दिन यानी 20 अप्रैल को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर के कुछ इलाकों में 30-40 Kmph की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें तो वहां पर बर्फबारी और बारिश हो रही है। करगिल में 6 इंच मोटी बर्फ जमी है।
देश के इन राज्यों को मिल सकती है राहत
मौसम अपडेट से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5-6 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश के 21 और 22 इलाकों में अंधी की वजह से राहत हासिल हो सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप और भी बढ़ गया, जिसकी वजह से त्रिपुरा को‘राज्य विशेष आपदा’ घोषित करना पड़ा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.