Hindi English
Login

Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत, दो घायल,

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से 38 किमी की दूरी पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 01 May 2022

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से 38 किमी की दूरी पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से एक कार में चार लोग आगरा की ओर जा रहे थे. जब वे जीरो पॉइंट से 38 किमी की दूरी पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाया, देखिए दिल को दहला देने वाली वीडियो


इस दौरान कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार की आगे की सीट पर बैठे चालक समेत दो लोग फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही जेवर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें:Eid Al Fitr 2022 : ईद-उल-फितर कब है, जानें कब दिखेगा चांद

जेवर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद सामने बैठे लोगों के शवों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में दिल्ली के फेज-1 बुद्ध विहार निवासी गौरव (26 साल) और दिल्ली के फेज-2 बुद्ध विहार निवासी लवकुश (19 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गौरव की मां लता (46 वर्ष) और भाई कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.