Story Content
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं, इस बात की पुष्टि कोई नहीं दे पा रहा है. इसी बीच नीति आयोग में स्वास्थ्य मामलों के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने एक बयान जारी किया है कि तीसरी लहर आने की पूरी संभावनाएं है, इसलिए उन्होंने कहा है कि अगले साल तक सभी लोगों को मास्क लगाए रहने की जरुरत है. इसके साथ- साथ कोरोना के सारे प्रोटोकॉल का भी पालन होते रहना चाहिए. डॉक्टर वीके पॉल ने इस बात से भी इंकार नहीं किया है कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी.
स्वास्थ्य मामलों के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने ये भी कहा है कि अगले तीन-चार महीने बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले है जिसमें हमें खुद को सुरक्षित रखने और प्रकोप से बचने की जरूरत है, इसलिए सतर्क रहिए. देश में कोरोना के मरीज दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को खुद की सेफ्टी पर ध्यान देना होगा. कोरोना पूरे तरीके से खत्म नहीं हुआ है. वही कई ऐसे राज्य है जहां अभी भी कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. अगर हम बात करें केरल या महाराष्ट्र की तो वहां बहुत तेज़ी से कोरोना के मरीज़ बढ़ रहे है. जिसको तीसरी लहर का संकेत भी माना जा रहा है इसलिए अलग-अलग संस्थानों के विशेषज्ञ का मानना है कि अभी देश में कई जगहों पर जहां कोरोना के मामले कम है, वहां के लोगों को भी काफी सावधानियां बरतने की जरूरत है.
डॉ. वीके पॉल ने लोगों को आगाह करते हुए भी कहा है कि आने वाले समय में बहुत सारे त्योहार है जिसको काफी धूम-धाम से मनाया जाता है तो ऐसे में लोगों को इससे बचने कि जरुरत है. अगर ऐसे मौके पर सावधानी नहीं बरती गई तो काफी दिक्कतों का सामना करना पर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘हमारे सामने जोखिम भरा समय है. वक्त आने पर गाइडलाइन्स लागू की जानी चाहिए. सही समय पर हस्तक्षेप से संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है.’
आपको ज्ञात हो कि कोविड प्रोटोकॉल में मास्क पहनना, सैनिटाइज़र से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि शामिल है. संक्रामक रोगों से निपटने के लिए मास्क पहनना सबसे प्रभावी तरीकों में से एक माना जाता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.