Story Content
बिग बॉस 18 एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा बवाल देखने को मिल रहा है। शो में कई सारे सितारे एंट्री लेते हुए दिखाई देखने वाले हैं। इस शो का हिस्सा एक्ट्रेस चाहत पांडे और शहजादा धामी बनते हुए दिखाई देने वाला हैं। काफी वक्त से एक्ट्रेस निया शर्मा को लेकर भी बज बना हुआ था। खुद रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी में खुलासा किया था कि निया शर्मा बिग बॉस में नजर आएंगी। इन सबके बीच खुद निया शर्मा ने आखिरी वक्त पर शो में एंट्री करने से मना कर दिया है। उन्होने खुद इस बात पर चुप्पी तोड़ी है।
निया शर्मा ने अपने एक पोस्ट के जरिए लिखा कि'सभी फैंस और शुभचिंतकों को, जिन्हें मैंने निराश किया है। मुझे माफ कर दो। आपके इतने प्यार, सपोर्ट और इस क्रेजी हाइफ के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे कम से कम एक बार घर के अंदर जाने के लिए मजबूर कर दिया है। इस सपोर्ट से मुझे ये अहसास हुआ है कि पिछले 14 सालों में मैंने क्या कमाया है। मैं ये नहीं कहूंगी कि जो हाइप और अटेंशन मुझे मिली है, मैंने उसे एंजॉय नहीं किया। लेकिन प्लीज आप लोग मुझे आरोपी मत ठहराइएगा, क्योंकि मैं नहीं जा रही हूं।'
बिग बॉस 18 में कदम रखेंगे कई सारे सितारे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 18 में कई दिग्गज सितारे कदम रखने जा रहे हैं। इस लिस्ट में शहजादा धामी, विवियन डीसेना, एलिश कौशिक और शिल्पा शिरोडर जैसे सितारों के नाम शामिल है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.