Story Content
टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा आजकल सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए है. वहीं कल उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें नीरज टेंशन को दूर करने के सरल उपाय बता रहे है.
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने जो तस्वीर डाली है उसमें यह देखा जा रहा है कि नीरज एक गिलास चाय और एक रोटी के साथ पोज दिए हुए है और उसके साथ कैप्शन लिखा है कि "खाओ रोटी पियो चाय, टेंसन को करो बाय बाय".
खाओ रोटी पियो चाय, टेंसन को करो बाय बाय ????☕️ pic.twitter.com/yTnboE9DOk
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 20, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीते थे. वो सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन के लिए भी काफी ज्यादा चर्चित है. दरअसल, विज्ञापन वित्तीय सेवा से जुड़ी कंपनी क्रेड का है, जिसमें वो सोने के अलग-अलग रूपों की कीमत बताते नजर आ रहे है. नीरज उस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने 360 डिग्री मार्केटिंग बताया है और उस वीडियो पर लोगों के बहुत सारे कमेंट आ रहे है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.