Story Content
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां जवानों से भरी पिकअप वैन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया. इस घटना में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि वाहन चालक की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब दंतेवाड़ा से जवानों का एक दल नक्सलियों के एक वरिष्ठ नेता की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकला था. ऑपरेशन से वापसी के दौरान सभी जवान पिकअप में सवार थे.
शहीदों को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. नक्सलवाद को सुनियोजित तरीके से समाप्त करेंगे.
डीआरजी के 10 जवान शहीद
इसकी जानकारी मिलने पर नक्सलियों ने अरनपुर के रास्ते में पहले ही आईईडी लगा रखा था. जवानों से भरी गाड़ी जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचे नक्सलियों ने जबरदस्त आईईडी ब्लास्ट कर दिया. धमाका इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार डीआरजी के 10 जवान मौके पर ही शहीद हो गए. इस घटना में वाहन के चालक की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने करीब 40 से 50 किलो बारूद का इस्तेमाल किया. धमाके के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की.
Comments
Add a Comment:
No comments available.