Hindi English
Login

भारत में कोरोना की तेज रफ़्तार, अरविंद केजरीवाल हुए पॉजिटिव

मुंबई: महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी हो रही हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 04 January 2022

 दिल्ली: दिल्ली के मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उन्होंने ये जानकारी ट्विटर पे दी. इसके साथ होने सबसे कहा की जो लोग कुछ दिन से मेरे संपर्क में थे वे खुद को आइसोलेट कर ले और साथ में टेस्ट भी करवाएं. इसके साथ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4000 नए मामले सामने आए हैं.

मुंबई:

 महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी हो रही हैं. सोमवार को कोविड के 12160 नए केस सामने आए और इन में से 11 मरीजों की मौत भी हो गई. इन केस में लगभग 90 फीसदी लोग बिना लक्षण के हैं. सिर्फ 574 लोगो को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. भारत में तीसरी लहर अब बहुत जल्दी दस्तक देगी और इस तीसरी लहर में बिना लक्षण के मरीजों की संख्या ज़्यादा बताई जा रही  हैं.

 पटना:

 बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये जानकारी हमे उनके मुख्य राजनीतिक सहयोगी दी. उन्होंने बताया "मांझी कुछ समय से बीमार हैं, रविवार को जब उनकी और उनके परिवार कि कोरोना की जाँच करवाई तो, कुल 18 लोग संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़े :India China Tension: चीन ने लद्दाख के सामने तैनात किए 60,000 सैनिक, भारतीय सेना भी अलर्ट पर

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.