Story Content
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने टीवी की मांग की है. जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. वर्चुअल पेशी में मुख्तार अंसारी ने मजिस्ट्रेट उत्कर्ष सिंह से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे बैरक में टीवी लगा दिया जाए. अंसारी ने यह भी कहा कि बांदा जेल में उसके बैरक में टीवी नहीं है, जबकि अन्य सभी बैरक में टीवी लगी है. ज्ञात हो कि मुख्तार अंसारी अभी उत्तर प्रदेश के बांदा जेल (Banda Jail) में अपनी सज़ा काट रहा है.
परिजनों से बात करवाने की मांग
मुख्तार अंसारी टीवी के अलावा अपने परिजनों से बात भी करना चाहते हैं. मुख्तार के वकील ने बताया कि कोर्ट ने परिजनों से बात करवाने का निर्देश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब परिजनों से बातचीत होने लगी है. जानकारी के मुताबिक, इसी महीने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख़्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा शिफ्ट किया गया था. मुख़्तार के खिलाफ प्रदेश में दर्ज कई आपराधिक मामलों की सुनवाई चल रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.