Story Content
BJP Leader Murder in UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार शाम को बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा के नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को मझोला थाना क्षेत्र स्तिथ पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के पास बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना के वक्त अनुज चौधरी बाहर टहल रहे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
रंजिश के वजह से हुई हत्या: परिजन
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. परिजनों का आरोप है कि बीजेपी नेता की हत्या चुनाव के रंजिश के वजह से कराई गई है. पुलिस ने मामले में असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति, बेटे समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. बता दें कि इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
पार्क में टहलने गए थे अनुज चौधरी
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता गुरुवार शाम को 5 बजे पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के बाहर अपने भाई के साथ पार्क में टहलने निकले थे. उसी दौरान बाइक से तीन बदमाश आए और अनुज चौधरी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गए. अनुज चौधरी को 3 गोली लगी. गोली लगने के बाद उन्हें फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना पर मुरादाबाद पुलिस ने कहा, "दो पक्षों के बीच आपसी दुश्मनी थी. चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
मुरादाबाद SSP का बयान
मुरादाबाद SSP हेमराज मीणा ने कहा कि, एक 30 वर्षीय अनुज चौधरी नामक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. अनुज चौधरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर 2 लोगों (अमित चौधरी और अनिकेत) को नामजद किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.